Kash

Kash
aisa hota
दिल उब सा गया है इन बैरंग लोगो से......

ना वफा करते हैं ,और ना दफा होते हैं
बुरे वक़त में ही सबके असली रंग दिखते है,


दिन के उजाले में तो पानी भी चांदी लगता है,,,,
✻↬#कभी ⇚#हमसे भी दो ⇛#पल🕘 की #मुलाकात कर #लीया करो..#क्या ✦पता ⇛आज ✦#हम✦ तरस रहे हैं कल⇠ तुम ⇢#ढुढती फीरो
अजब तमाशे हैं दुनिया में यारों

कौड़ियों में इज्ज़त और करोड़ो में कपड़े बिकते हैं।।
दौड़ने दो खुले मैदानों में नन्हे कदमों को, साहब...

ज़िन्दगी बहुत भगाती है बचपन गुजर जाने के बाद ...!!!
हम जितना बदनाम हुए थे, वो उतना मशहूर हुए....

जितना चाहा हमने उनको, वो उतने ही दूर हुए..
वो करते हैं बात इश्क़ की;
पर इश्क़ के दर्द का उन्हें एहसास नहीं
इश्क़ वो चाँद है जो दिखता तो है सबको
पर उसे पाना सब के बस की बात नहीं!!!!!
आजमाईश तो मेरी मोहोब्बत की हो रही है

तेरे ईंतेजार मे..रोज मेरी ही जान जा रही है
अब आवाज़ आयीं तो तुझे निकालकर फेक दूंगा
ऐ दिल कहा ना सो जा....
कोई नहीं है यहाँ तेरा...
हम तो हद से गुजर गए तुझे चाहने में !!

तुम्ही उलझे रहे हमें आजमाने में !!
ना छेड़ किस्सा वोह उल्फत का बड़ी लम्बी कहानी है

मैं जिन्दगी से नहीं हारी...
     किसी अपने की मेहरबानी है

थोडा इंतजार कर ए दिल,

उसे भी पता चल जाएगा की उसने खोया क्या है..
#‎मैंने‬ कहा की ‪#‎बहूत‬ 
‪#‎प्यार‬ आता है ‪#‎तुम‬ पर,
उसने ‪#‎मुस्कुरा‬ कर ‪#‎कहा‬,
और तुम ‪#‎गरीब‬ लोगों को आता भी क्या है....
#जिन्दगी जब भी लगा कि तुझे पढ़ लिया..

कमबख्त तूने जिदंगी का एक और #पन्ना खोल दिया..
मंज़र ही हादसे का अजीबो ग़रीब था..

वो आग से जला जो नदी के क़रीब था...
अब लोग पूछते हैं हमसे . . .तुम कुछ बदल गए हो
बताओ टूटे हुए पत्ते अब . . .रंग भी न बदलें क्या....
मिली थी जिंदगी किसी के काम आने के लिए .....

 पर वक्त बीत रहा है कागज के टुकडे कमाने के लिए ...
मेरे दर्द का कोई
इलाज तो दो,
मैं जिंदा हूँ मुझे कोई
आवाज तो दो।
कोई मजाक में ही कह दे की वों तुम्हे मिल जाएगा !!

तो सच कहता हूँ पूरा दिन मुस्कुराते हुए निकल जाएगा !!
चलो दिल टूटा ही रहने दो
जनाब गरीब
इंसान हूँ...
टूटी चिज़ों से
काम 'चलाने' की आदत है...
*दिल* को छोड़ के *चेहरे की दीवानी* हुई है ये दुनिया !!


अब समझ में आया की *सेल्फी वाले फोन महंगे* क्यूँ आते है ...!!
✍🏻✍🏻 आँखों में आँसू है फिर भी दर्द सोया है...!!

✍🏻✍🏻 देखने वाले क्या जाने की हँसने वाला कितना रोया है...!!
मेरे चेहरे पे ख़ुशी ला सकते हो क्या....!!

तुम अब भी वापस आ सकते हो क्या....!!✍🏻
ऐ दिल तू क्यों रोता है,

ये बेवफाओं की दुनिया है...
यहाँ ऐसा ही होता है....
मोहब्बत का राज उस वक्त खुल गया !!


जब दिल उनकी कसम खाने से मुकर गया...!!!
अबकी सावन में शरारत यह मेरे साथ हुई !!

मेरे घर को छोड़ कर सारे शहर में बरसात हुई !!
“खुद को खो दिया हमने, अपनों को पाते पाते

और लोग पूछते है, कोई तकलीफ तो नहीं”
कई बार ये सोच के भी मेरा दिल रो देता है की !!
मुझे ऐसा क्या पाना था जो मैंने खुद को भी खो दिया !!
तुम्हारी नफरत पर भी लूटा दी ज़िन्दगी हमने !!

सोचो अगर तुम मोहब्बत करते तो हम क्या करते !!
मुस्कुरा जाता हूँ अक्सर गुस्से में भी तेरा नाम सुन कर !!
.
तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है तो सोच तुझसे कितनी होगी !!
तेरी नफ़रत की तरह बहुत खरे हैं  !!
मेरे दिल के ‪‎जख़्म‬ अब भी हरे हैं. !!
कितनी मोहब्बत है तुझसे कोई सफाई नहीं देंगे !!
साये की तरह रहेंगे तेरे साथ लेकिन दिखाई नहीं देंगे !!
Aee dil thodisi himmat tu bhi rakh na yaar,
dono mil ke use bhul jayenge.......
Karoge yaad ek din is pyaar ke zamane ko,
chale jayenge jab hum kabhi na wapas aane ko,
chalega jab mehfil me jikr hamara koi,
toh tum bhi tanhayi dhundoge aansu bahane ko....
Hume kya pata tha, mausam aise
ro padega

Humne toh bas apni daasatn sunai
thi Aasman ko
Badi tabdiliya laya hun Apne aap me

Lekin bas tumko yaad karne ki woh aadat ab bhi hai......
Pathar Ki Hai Duniya Jajbaat Nahi Samajhti;
Dil Mein Kya Hai Vo Baat Nahi Samajhti;
Tanha To Chand Bhi Hai Sitaron Ke Beech;
Par Chand Ka Dard Vo Raat Nahi Samajhti!